जब आप किसी भी वेबसाइट को कोलते हैं तो आपके डिवाइस का ब्राउजर कुछ छोटे-छोटे फाइल्स को अपने डिवाइस में सुरक्षित कर लेता है। दोबारा जब आप उसी वेबसाइट पर जाते हैं तो साइट खुलने में आसानी होती है। वह तुरत खुल जाता है। इस सुविधा के लिए कूकी को सक्रिय रखना चाहिए। हाँ, तीसरे पक्ष की कूकी को डिसैबुल रखा जा सकता है।

किन्तु, यदि आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो अपने ब्राउजर सेटिंग्स में कूकी को डिसैबुल कर सकते हैं।